सुजुकी सुपरबाइक हायाबुसा भारत में लॉन्च:
सिर्फ 2.86 सेकेंड में 100KM की स्पीड पर दौड़ेगी बाइक, कीमत 16.90 लाख रुपए!
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने आज भारतीय बाजार में मशहूर सुपरबाइक ‘हायाबुसा’ के लेटेस्ट मॉडल को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस बाइक को BS6 फेस-2 और रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स (RDE) के अनुसार अपडेट किया है।
बाइक अब E20 पेट्रोल पर भी दौड़ेगी। नई 2023 सुजुकी हायाबुसा को 16.90 लाख रुपए के एक्स-शोरूम के प्राइज में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने लॉन्च के साथ आज से ही इसकी बुकिंग शुरू कर दी है।


